लिफ्ट में फंसने से व्यक्ति की मौत के मामला, ग्रामीणों ने की आईजी से मुलाकात
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:57 PM (IST)

रोहतक (दीपक): हिसार रोड स्थित सैनिक कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में कल लगभग दोपहर 1:00 बजे पहरावर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय दीपक की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई थी । जब ग्रामीण और परिजनों ने वहां जाकर देखा तो दीपक का सिर लिफ्ट में फंसा हुआ था। परिजनों का कहना है की जो भी कर्मचारी वहां पर मौजूद थे वह अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं । जिसके चलते मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है और यही नहीं अभी तक फैक्ट्री मालिक ने इस संबंध में कोई भी बात उनसे नहीं की है।
इसी के चलते वह रोहतक आईजी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं और उनकी मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए ।इस मामले को लेकर आईजी रोहतक ने एएसपी रोहतक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी है और आईजी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।इसके बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर चले गए फिलहाल दीपक के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में हो रहा है ।