भड़काऊ बयान विवाद: जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला के खिलाफ इस जिले में केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 06:54 PM (IST)

चरखी दादरी: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अध्यक्ष अजय चौटाला के कथित भड़काऊ बयान को लेकर चरखी दादरी में पुलिस को शिकायत दी गई है। दादरी के अधिवक्ता प्रदीप कालीरमन ने अजय चौटाला के बयान को लेकर दादरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत सौंपी।

शिकायत में कहा गया है कि अजय चौटाला ने 28 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में दिए अपने भाषण में ऐसे वक्तव्य दिए, जो भड़काऊ हैं और देश की अखंडता व संप्रभुता को प्रभावित करते हैं। अधिवक्ता ने भाषण की वीडियो क्लिप भी शिकायत के साथ संलग्न की है।
PunjabKesari

प्रदीप कालीरमन ने मांग की है कि अजय चौटाला के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और प्रदेश के गृह सचिव को भी ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी गई है।

 
अधिवक्ता का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। इस शिकायत के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और पुलिस की अगली कार्रवाई पर नजरें टिकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static