CBI का बड़ा एक्शन, हरियाणा में 4 वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार... तेंदुए की खाल, नाखून और जबड़े बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:24 AM (IST)

पंचकूला:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की वन्यजीव अपराध शाखा ने सोमवार (3 फरवरी, 2025) को विशेष अभियान के तहत 4 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तेंदुए समेत कई वन्यजीवों की खालें और अंग भी बरामद किए। सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ लोग वन्यजीवों का अवैध शिकार और तस्करी कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर सीबीआई की वन्यजीव अपराध शाखा (Wildlife Crime Unit) और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) की टीम ने हरियाणा के पिंजौर में एक वाहन को रोका। टीम ने जब वाहन की तलाशी ली, तो वाहन से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव सामग्री बरामद हुई।


टीम ने मौके से तीन आरोपियों पीरदास, वजीरा और रामदयाल को गिरफ्तार किया। चौथे आरोपी रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ा. जांच में पता चला कि इनमें से एक आरोपी पहले भी नेपाल पुलिस द्वारा वन्यजीव अपराध के मामले में चार्जशीट हो चुका है। 

बता दें कि इस कानून के तहत तेंदुआ और अन्य वन्यजीव संरक्षित श्रेणी (Schedule-I) में आते हैं। इनका शिकार करना या तस्करी करना गंभीर अपराध है, जिसमें कठोर सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है। तलाशी में टीम को 2 तेंदुए की खाल, 9 तेंदुए के दांत, 25 तेंदुए के नाखून, 3 तेंदुए के जबड़े के टुकड़े और ऊदबिलाव (ओटर) की 3 खाल मिली। इसके अलावा पैंगोलिन के कई शल्क भी बरामद हुए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static