सोनाली फोगाट मर्डर मामले में हिसार पहुंची CBI: लॉकर खोल ले गई सामान...परिजनों का आरोप- उनसे छिपाई जा रही Detail

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:34 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीम पिछले सप्ताह हिसार स्थित फोगाट के आवास पर पहुंची थी। टीम ने लॉकर खोला और उसमें से सामान ले गई। सोनाली की बहन रुकेश पूनिया और उसके जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाए हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में सीबीआई ने लॉकर खोला। उन्होंने कहा कि आखिर इस केस में सीबीआई हमसे क्या छिपा रही है? हमने कई बार अनुरोध किया था। इसके बावजूद सीबीआई परिवार का सहयोग नहीं कर रही है।

PunjabKesari

हिसार से बाहर था परिवार

बहन रुकेश ने बताया कि सीबीआई से अनुरोध किया था कि लॉकर उनकी मौजूदगी में खोले जाएं। इसके बाद भी उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। सीबीआई हमसे क्या छिपा रही है। हम हिसार से बाहर गए हुए थे। मकान में नौकर थे। मंगलवार को लौटे तो पता लगा कि लॉकर खोले गए हैं। सोनाली की बहन रुकेश पूनिया ने कहा कि सीबीआई पिछले कुछ समय से हमसे दूरी बना रही है। 

PunjabKesari

गोवा पुलिस ने सील किए थे लॉकर

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश और जीजा अमन पूनिया ने बातचीत में कहा है कि पिछले सप्ताह सीबीआई ने सोनाली फोगाट के लॉकर खोले हैं। उन्हें इस बारे में मंगलवार शाम को जानकारी मिली। इस लॉकर को गोवा पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया के समय सील किया था। अमन पूनिया ने कहा कि इस मामले में वह मुख्य गवाह हैं। उनके बयान पर ही केस दर्ज किया गया था। सीबीआई टीम हमें सहयोग नहीं कर रही। हमसे केस की डिटेल छिपाई जा रही हैं।


23 अगस्त 2022 को हुई थी हत्या

23 अगस्त 2022 की सुबह सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद्र पर हत्या का केस दर्ज कराया था। गोवा पुलिस ने 25 अगस्त 2022 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में परिवार के लोगों की मांग पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था। दो महीने पहले इस मामले में सुधीर सांगवान को जमानत मिल चुकी है। सुखविंद्र भी जमानत पर बाहर आ चुके हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static