CBSE Result: 100% अंक लाने वाली अंजली को सीएम खट्टर ने दी ये बड़ी सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 06:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल नेे सीबीएसई बोर्ड में दसवीं कक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाने वाली महेंद्रगढ़ की छात्रा अंजली यादव से फोन पर बात की। उन्होंने छात्रा अंजली को सौगात दी। सीएम खट्टर ने अब अंजली को दो साल तक 20 हजार रुपये महीने की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। 

वहीं सीएम खट्टर के सामने छात्रा अंजली और उनकी मां ने परिवार की आर्थिक स्थिति की समस्या रखी तो मनोहर लाल ने तत्काल अंजलि को 20 हजार रुपये महीना दो साल तक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अंजली की मां को आश्वासन दिया कि अंजली की पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग रहेगा। अंजली ने जब बड़े होकर डॉक्टर बनने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि देश में जिस भी मेडिकल कॉलेज में चाहेंगी, वहां दाखिला करवाया जाएगा।

बता दें कि छात्रा अंजली ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि अंजली ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आगे भी कोई नहीं तोड़ सकता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static