CBSE की टॉपर बनी हरियाणा की बेटी को डिप्टी सीएम ने फोन पर दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर देश में टॉपर बनी महेंद्रगढ़ जिले की बेटी अंजलि यादव को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मोबाइल फोन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिप्टी सीएम ने अंजलि से भविष्य के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना चाहती है। इस पर दुष्यंत चौटाला ने उन्हें डॉक्टर बनने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंजली यादव ने दसवीं कक्षा में किया टॉप
डिप्टी सीएम ने छात्रा के परिवारजनों व स्कूल स्टाफ को भी राज्य सरकार की तरफ से शुभकामनाएं दी। वार्ता के बाद अंजलि के परिवार ने कहा कि वह डिप्टी सीएम का फोन आने से बेहद खुश हैं और फोन आने से उनके परिवार का हौसला बढ़ा है। महेंद्रगढ़ के गांव सिलारपुर की बेटी अंजली यादव ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर देश में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)