हरियाणा में सभी मंडियों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जल्द ही अनाज की बोरियों पर होगा बार कोड
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:33 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश में धान खरीद को लेकर सवाल उठने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आगामी सालों के लिए पारदर्शिता लाने के कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी है। वहीं अनाज की बोरियों के लिए बारकोड की व्यवस्था होगी। अनाज खरीद के लिए पीओएस मशीन (प्वाइंट आफ सेल) खरीदने के टेंडर की प्रक्रिया पर जल्द काम होगा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि विभाग जल्द ही बेहतर तकनीक लाने जा रहा है जिसके बाद अनाज खरीद में किसी भी प्रकार के घोटाले की आशंका को समाप्त किया जाएगा। मंत्री नागर ने बैठक के दौरान बताया कि अनेक प्रयासों के बावजूद मुझे शिकायतें मिल रही हैं। इस बारे में सख्त कार्रवाई की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)