करनाल अनाज मंडी फर्जी गेट पास घोटाला: कृषि मंत्री का सख्त संदेश, बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:58 PM (IST)
करनालः अनाज मंडी में फर्जी गेट पास के जरिए करोड़ों रुपये की धान खरीद घोटाले का खुलासा होने के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। मामले में मंडी सचिव सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जबकि अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 प्राइवेट ऑपरेटर और एक पूर्व सुपरवाइजर शामिल हैं, जो फिलहाल जेल में हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ और भी लोगों की भूमिका सामने आने की संभावना है। इस घोटाले के प्रकरण में मंडी सचिव और ऑक्शन रिकॉर्डर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आएगी, उससे पूछताछ की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान
घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए सभी कानून किसानों की सुविधा के लिए हैं, लेकिन यदि कोई उनका दुरुपयोग करेगा तो उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में चाहे कोई भी अधिकारी शामिल क्यों न हो, सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा, “किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोषियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।”
मंडी में फर्जी गेट पास के जरिए धान की फर्जी खरीद
बता दें करनाल मंडी में फर्जी गेट पास के जरिए धान की फर्जी खरीद का यह मामला तेजी से सामने आया है और जांच एजेंसियां लगातार इसमें जुड़े नामों की पड़ताल कर रही हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के अनुसार, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी खुलासे हो सकते हैं।