कुरुक्षेत्र में युवक की दर्दनाक हत्या की CCTV फुटेज आई सामने, बिहार का रहने वाला था मृतक रंजीत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 09:55 AM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं पुलिस भी अपराधी घटनाओं की रोकथाम को लेकर लगातार संदिग्ध एरिया में सर्च अभियान भी चला रही है लेकिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं मान रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुरुक्षेत्र ब्रह्मा चौक के पास देखने को मिला जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक को डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से भाग गई। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
मृतक युवक की पहचान रंजीत यादव (34 वर्षीय) निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। जो कुरुक्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। वहीं सुभाष मंडी चौकी के प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर मृतक युवक रंजीत यादव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी ने कहा कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)