बाथरूम में बच्चे को जन्म देकर भागी महिला का CCTV आया सामने, 3 लोगों के साथ पहुंची थी अस्पताल
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 04:12 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत में अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म देकर फरार होने वाली गर्भवती महिला सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि गर्भवती तीन लोगों के साथ अस्पताल में आई थी। पहले उन्होंने डिलीवरी के लिए जगह की तलाश की और फिर बाद में शौचालय में जन्म दे दिया। जिसके बाद वह मौका पाकर वहां से भाग गई।
बीते कल अस्पताल के शौचालय में बच्चा मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। सभी ने बच्चे की मां को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता लगा कि गर्भवती बच्चे को जन्म देने के बाद वहां से फरार हुई है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गर्भवती का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि गर्भवती महिला ने बाथरूम में जाने के बाद उसे अंदर से लॉक कर लिया और वहीं एक बच्चे को जन्म दिया। काफी देर तक जब लॉक नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा खटखटाया। महिला ने दरवाजा खोला और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गई। तुरंत सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चा मिलने की सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर महिला और उसके साथ एक लड़की लिफ्ट से जाती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश करने की कोशिश में है। वहीं बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ेगी तो जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उनके आधार पर कार्रवाई करेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

मायावती की अध्यक्षता में कल होगी बसपा की अहम बैठक, तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा; लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति