बाथरूम में किसी से बात करने पर की पत्नी की ईंट मारकर हत्या

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया में महिला की ईंट मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को केएएमपी एक्प्रेस वे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को बाथरूम में किसी से बात करने सुन लिया था। जिसके चलते हुए कलह में उसने वारदात को अंजाम दिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 
 

 

दरअसल, आईएमटी मानेसर एरिया में पुलिस को बीती 16 जून को कमरे में बैड पर एक महिला का खून से लथपथ शव मिला। खून से लथपथ शव मिला था। महिला की पहचान यूपी की बरेली निवासी 44 वर्षीया रुपा देवी के रूप में हुई। जबकि उसका पति बरेली निवासी 47 वर्षीय राजकुमार मौके पर नहीं था। पुलिस ने मौके पर पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसलएल, सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को घटनास्थल पर बुलाकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण कराया तथा शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

 

पुलिस को मकान मालिक ने बताया कि 22 मई को राजकुमार अपनी पत्नी रूपा और दो बच्चे विपिन व अफुल के साथ किराए पर रहने आया था। दोनों कम्पनी में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। मकान का केयर टेकर जब सफाई कर रहा था तो राजकुमार का लडक़ा विपिन बाहर खड़ा था। केयर टेकर ने विपिन से कमरे के बाहर लगी कुंडी खुलवाई तो रुपा देवी बैड पर मृत अवस्था में पड़ी दिखाई दी। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी और बॉडी खून से सनी हुई थी। महिला के सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने शक जताया था कि रूपा देवी की हत्या उसके पति राजकुमार ने झगड़े के दौरान किसी भारी वस्तु से वार करके की है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में पुलिस ने राजकुमार को केएमपी गुुडग़ांव से काबू कर लिया।

 

एसएचओ सत्यवान ने बताया कि आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 15-16 जून की रात को राजकुमार ने अपनी पत्नी रुपा की बाथरूम से किसी की बात करने की आवाज सुनी थी। करीब 10 मिनट बाद जब वह बाथरूम से बाहर आई तो उसने पत्नी से इस बाबत बात की तो दोनों के बीच कलह हो गया। जिस पर उसने समीप ही रखी ईंट उठाकर उसके सिर पर दो बार मारी। रुपा बैड पर गिर गई और राजकुमार फरार हो गया। पुलिस आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static