खनौरी बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेडिंग हटाए, पंजाब से दिल्ली जाने वाले को होगा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:20 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : पंजाब और हरियाणा के 13 माह से बंद खनौरी दाता सिंह वाला बॉर्डर को आज सुबह हरियाणा की तरफ जींद पुलिस  व कई सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद दिल्ली संगरूर मार्ग कल तक शुरू होने की संभावना है। बॉर्डर पर क्रेनों के माध्यम से कंक्रीट के बड़े-बडे़ बैरीकेट्स हटाये जा रहे हैं। 

एमएसपी की मांगों को लेकर 13 महीनों से किसान दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए थे। पंजाब पुलिस की टीम ने सैंकडों किसानों को हिरासत में लेकर बॉर्डर खाली करवा दिए थे। पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों द्वारा बनाए गए शेड व मंच तोड़ दिए थे। उनके ट्रैक्टरों को पंजाब पुलिस के जवान खुद चलाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। किसान नेता डल्लेवाल को इलाज के लिए बुधवार रात जालंधर के PIMS अस्पताल ले जाया गया था।  

PunjabKesari

हरियाणा बॉर्डर की कमान नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी संजय सम्भाले हुए हैं। उन्होंने मीडिया के आने व कवरेज पर प्रतिबंध किया गया। उन्होंने कहा कि बेरीकेट्स हटा दिए गए हैं, 
भारी फोर्स तैनात रहेगी, एक या 2 दिन में रोड सुचारू रूप से खोल दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static