मिसाल: इस गांव के किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी, फिर भी पंजाब के लिए भेजी 4 ट्राली राहत सामग्री
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:30 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के खरेंटी गाँव ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी है। गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि खुद जलभराव से प्रभावित होने के बावजूद ग्रामीणों ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने घर-घर से चंदा इकट्ठा किया और 4 डंपर खाद्य सामग्री जुटाकर वीरवार को रवाना किए। इस सामग्री में जरूरी खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।
खास बात यह रही कि राहत सामग्री भेजने के साथ ही ग्रामीण स्वयं भी वितरण कार्य के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों तक सामग्री पहुँचाने के लिए वे घर-घर जाकर सहयोग करेंगे, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। इस कदम से न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलेगी, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सहयोग की भावना भी मजबूत होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)