हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन करे केंद्र सरकार: कंडेला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 08:58 AM (IST)

जींद:कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह हिंदू विवाह अधिनियम में तुरंत प्रभाव से संशोधन करे। यह संशोधन कर एक गोत्र और एक गांव तथा पास के गांव में शादी करने पर रोक लगाई जाए। इस मांग को लेकर जल्द खाप पंचायतों की एक महापंचायत बुलाई जाएगी। इसके अलावा टेकराम कंडेला ने जमीन ठेके पर देने वाले किसानों पर लागू किए गए 18 प्रतिशत जी.एस.टी. को भी तुरंत वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है। टेकराम कंडेला ने सोमवार को कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग खाप पंचायतें लंबे समय से करती आ रही हैं। उसमें इस बारे कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static