गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बड़ा ऐलान, कल पूरे हरियाणा में किसान रोड जाम कर जताएंगे विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 10:02 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(राजेश नावल्टी शाहाबाद ): पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के बीच भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज ख़ानौरी बॉर्डर पर जो दुःखदायी घटना घटी है, उसे लेकर कल हरियाणा के सभी ज़िलों में सभी पदाधिकारी व किसान साथी  12 से 2 बजे तक रोड जाम करेगें। वहीं प्रदर्शन के दौरान पुतले फूंकने की कॉल रद्द कर दी गई है। चढ़ूनी आह्वान किया है कि सभी किसान साथी शांति पूर्वक रोड जाम करेंगे।

बता दें कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने इससे पहले 22 फरवरी को तहसील कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का निर्णय लिया हुआ था, अब पुतला जलाने के कार्यक्रम को रद्द कर सिर्फ 2 घटें रोड जाम का निर्णय लिया है।  

गौरतलब है कि आज हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच पर अड़े किसानों और पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्सेज में टकराव हो गया। इस टकरावन में एक युवा किसान की मौत हो गई और तीन किसान गंभीर रूप से घायल है।  इसके साथ ही किसान नेताओं के मुताबिक करीब 100 किसानों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। 

खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने दावा किया है कि कुछ प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पराली में मिर्च पाउडर डालकर आग लगा दी गई। जिससे बॉर्डर जहरीला धुआं फैल गया। इस जहरीले धुएं के कारण बॉर्डर पर तैनात जवानों को सांस लेने और देखने में काफी तकलीफ हुई। इसके अलावा पुलिस ने दावा किया है कि कुछ किसानों लाठी-डंडे और तलवार से पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static