CET परीक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में चैयरमैन हिम्मत सिंह, बताया कब आएगा Result

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 11:55 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह एक्शन मोड़ में नज़र आए। सीईटी परीक्षा को लेकर जींद जिला में स्थापित किए गए केंद्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विपक्ष द्वारा CET परीक्षा के नकल रहित सफल होने की सरहाना पर कहा कि मैं उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि पोर्टल अपडेट करने के बाद एक महीने तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एक या 2 दिन में आंसर की भी जारी कर दी जाएगी।

चैयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि CET परीक्षा को लेकर दौरा कर रहे है ताकि किसी को दिक्कत न आएं। उन्होंने कहा पिछले 3 साल से परीक्षा नहीं हुई थी जो अब करवाई जा रही है। बच्चों में परीक्षा को लेकर पूरा उत्साह है, तीज के त्यौहार के बाद भी 99 प्रतिशत हाज़री है।  

उन्होंने कहा कि प्रशासन, बच्चों व मीडिया के सहयोग से शांति पूर्वक परीक्षा हो रही है, किसी भी प्रकार की कोई खामियां नही मिली है  बच्चों में पूरा जोश है 99 प्रतिशत हाज़री है  उन्होने जुड़वा बहनों के बारे में कहा कि डाटा चेक करते हुए शक हुआ कि फर्जी न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच करने के बाद छोड़ दिया गया । बच्चों के दिलो की धड़कन है CET आज गांव में बैठी 80 साल की माता को भी इसकी जानकारी है इसलियसोसल मीडिया पर भी CET को लेकर यूथ में क्रेज है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static