महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान सहित कई नेता पुलिस हिरासत में
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़: लगातार बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी और हाल ही में जरूरी सामानों पर लगाएगी जीएसटी के विरोध में आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
रोके जाने पर कांग्रेसियों ने वहीं नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग बैरिकेड पर चढ़ गए। नहीं मानने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और बस में बैठा कर सेक्टर 3 के थाने लेकर आ गई।
इस दौरान हुड्डा ने कहा कि महंगाई के कारण किचन से कई चीजों की कमी होने लगी है। महंगाई से महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे उठाती रहेगी। सरकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जितना भी जुल्म कर ले, हम पीछे नहीं हटेंगे।