बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में विशाल रोष मार्च

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में प्रतिदिन हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और हिंदुओं के हो रहे नरसंहार को लेकर एक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया जा रहा है। 

डॉ. रमनीक कृष्ण जी महाराज ने बताया कि यह रोष प्रदर्शन उन हिंदुओं के लिए है, जिनकी इस समय बांग्लादेश में सुनने वाला कोई नहीं है। प्रतिदिन वहां अनेकों हिंदुओं को मारा जा रहा है। संतों को जबरन यातनाएं दी जा रही है। हिंदुओं की बहन बेटियों को प्रतिदिन वहां शर्मसार होना पड़ रहा है। अगर सनातनी आज एक नहीं हुए तो आने वाले समय में यही स्थिति हिंदुस्तान में होते देर नहीं लगेगी। 

महाराज जी ने बताया कि ये प्रदर्शन सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर 17 फाउंटेन के पास प्लाजा में रविवार 8 दिसंबर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस राष्ट्रवादी मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static