Vande Bharat Sleeper Express: चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश में पहुंचना होगा बेहद आसान, जल्द दौड़ेगी वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:49 PM (IST)

डेस्कः वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस तैयार हो चुकी है। अब इसे देश के विभिन्न जोन में पटरी पर उतारने की योजना बनाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंच चुकी है, जिसे चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, गोरखपुर से आगरा, लखनऊ से जयपुर, और वाराणसी से जबलपुर तक भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है।

प्रस्तावित रूट और ठहराव

चंडीगढ़ – इज्जत नगर वंदे भारत एक्सप्रेस

राजधानी चंडीगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, कठगढ़, काशीपुर, लालकुआं स्टेशन पर ठहरेगी और फिर इज्जत नगर पहुंचेगी। यह रूट लगभग अंतिम रूप ले चुका है।

जयपुर – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

जयपुर से यह ट्रेन बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ तक चलेगी।

गोरखपुर – आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस

गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन बाराबांकी, मल्होर, ऐशबाग, मानकनगर, कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होते हुए आगरा पहुंचेगी।

वाराणसी – जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन वाराणसी से चलकर प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए जबलपुर तक दौड़ेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static