चंडीगढ़ ने हरियाणा से इन विषयों पर मांगें शिक्षक, डेपुटेशन के आधार पर रहेगी नियुक्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:34 PM (IST)

डेस्कः चंडीगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने हरियाणा से स्कूल टीचर मांगें हैं। इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर रहेंगी। इसको लेकर हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी DEO और डाइट प्रिंसिपल को पत्र लिखकर सूचित किया है।

दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए UT डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन ने हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखा और उनसे स्कूल कैडर के शिक्षक पर मांगे हैं। खास कर हरियाणा से पीजीटी इंग्लिश, राजनीति विज्ञान, संस्कृत और लेखाशास्त्र के शिक्षक मांगें हैं। 

PunjabKesari

इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर रहेंगी। हालांकि हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और SCERT गुरुग्राम के नाम जारी पत्र में यह नहीं बताया गया है कि कितने प्रवक्ता चंडीगढ़ भेजे जाएंगें। बता दें चंडीगढ़ में काफी लंबे समय से स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इसके कारण वहां स्कूल कैडर के लेक्चरर की कमी चल रही है।

5 साल का मांगा रिकॉर्ड
 
चंडीगढ़ यूटी में डेपुटेशन के लिए इच्छुक प्रवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन के साथ पिछले 5 वर्षों का सेवा रिकॉर्ड संलग्न करना अनिवार्य है, जिसमें निम्नलिखित विवरण शामिल हों:-

  • नियमित नियुक्ति की तिथि
  • कोई शिकायत या जांच लंबित न होने का प्रमाण पत्र
  • सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र
  • विजिलेंस क्लियरेंस सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित प्रपत्र (प्रोफार्मा)

सभी आवेदक उक्त दस्तावेज़ों सहित पूर्ण प्रोफार्मा भरकर निर्धारित समय सीमा के अंदर मुख्यालय को भेजें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static