हरियाणा में खाद वितरण को लेकर बदली व्यवस्था, अब ये काम करने पर किसानों को मिलेगी खाद

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 01:23 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खाद के दुरुपयोग व बम बलास्ट में यूज होने के बाद खाद वितरण व्यवस्था बदल दी है। फरीदाबाद मॉड्यूल व काला बाजारी के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही खाद का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी पैक्स, सहकारी समितियों व एजेंसियों को मशीनें दी गई हैं। जिसके आधार पूरी वेरीफाई के बाद ही खाद दिया जाएगा।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा वीरवार को दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के साथ मंत्री ने 14 में से 10 परिवारवादों का निपटारा किया और बाकी 4 शिकायतों का समाधान बारे अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग में रखा गया है। 

वहीं बाद में मंत्री श्याम सिंह राणा से मीडिया से बात करते हुए कहा कि खाद का दुरुपयोग करने व ब्लैक में बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। अब आधार कार्ड पर किसी को खाद नहीं मिलेगा। खाद वितरण में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। खाद वितरण के लिए मशीनों को चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की हरियाणा में सत्ता नहीं आई तो भूपेंद्र हुड्‌डा को पार्टी में रहने के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगाने पड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि पोर्टल पर वैरिफाई होते ही सरकार द्वारा किसानों को बाजरा फसल की भावांतर भरपाई जल्द कर दी जाएगी। किसानों का वर्ष 2023 का बकाया फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने बारे कहा कि किसानों संगठनों व कपंनियों के माध्यम से मामला सुलझा लेंगे और किसानों को उनका हक दिलाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static