20th Cadet National Fencing Championship: मणिपुर की चानू और हरियाणा के सचिन ने जीता स्वर्ण

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:57 PM (IST)

हल्द्वानी : राष्ट्रीय फेंसिंग टूर्नामेंट के तीसरे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फॉयल इवेंट के बालक और बालिका वर्गों में एक गोल्ड सहित तीन पदक जीते। बालक वर्ग में हरियाणा और बालिका वर्ग में मणिपुर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा में बुधवार को महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में कड़े मुकाबले देखने को मिले। महिला इवेंट में मणिपुर की मंबलेगी चानू तखेल्लंबम और पुरुष वर्ग में हरियाणा के सचिन ने स्वर्ण पदक जीता।

दूसरी ओर उत्तराखंड के खिलाड़ी दोनों ही वर्ग में काफी पिछड़ चुके थे। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मानसखंड परिसर में सुबह से मैच शुरू हो गए थे। महिला वर्ग में हरियाणा की प्राची को रजत पदक मिला जबकि महाराष्ट्र के जीजू पाटिल और चंडीगढ़ की जिया शर्मा के संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहने पर इन्हें कांस्य प्रदान किया गया।

वहीं, पुरुष प्रतियोगिता में मणिपुर के पृथ्वीराज मैतई कंगाबम दूसरे और उत्तर प्रदेश के करन चौधरी और हरियाणा के विश्वजीत सांगवान दोनों ही तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान फेंसिंग एसोसएिशन आफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएश्सन के सचिव डा. डीके सिंह, स्पर्धा निदेशक मनदीप जोहाल समेत अन्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static