मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस की चार्जशीट पेश; नशे में हुई नोकझोंक, फिर होटल मालिक अभिजीत ने मारी गोली
punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 12:29 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में करीब तीन महीने पहले सुर्खियों में रहे मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में चार्जशीट पेश हुई हैं। पुलिस ने 88 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट को पेश किया है। जिसमें मॉडल मर्डर केस में मौत का खुलासा हुआ है।
बता दें कि मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की। चार्जशीट में दिव्या की नशे में हुई नोक-झोंक के दौरान होटल मालिक अभिजीत द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात कही गई है। हालांकि FIR में दिव्या की बहन ने गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के भाई ब्रह्म और उसकी बहन पर भी आरोप लगाए हैं। दिव्या की बहन ने इन दोनों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाए थे। हत्याकांड में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस करेगी नोटिस जारी
गौरतलब है कि मामले में अब तक गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के परिवार की भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस टीम अपनी जांच पूरी करने के लिए दोनों को नोटिस देकर जांच में शामिल करेगी। उनकी तरफ से बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की जांच के दौरान होटल सिटी पॉइंट के संचालक विजय को भी नोटिस जारी किया गया है। उसकी तरफ से मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गुमराह करने का आरोप है। पुलिस उसका भी बयान दर्ज करेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)