Charkhi Dadri Accident: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उज्जैन के आढ़ती की मौत, नैनीताल गए थे घूमने

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 02:24 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : नेशनल हाईवे 152-डी पर गांव रानीला रेस्ट एरिया के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उज्जैन के आढ़ती को कुचल दिया। मृतक राकेश (33) उज्जैन जिला के बड़नगर के रहने वाले थे और अचीना ताल चौकी पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। भाई संतोष के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दिए बयान में मध्य-प्रदेश के बड़नगर निवासी संतोष ने बताया कि 6 जुलाई को उसका भाई राकेश और उसका दोस्त जितेंद्र अपने-अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए घर से आए थे। बुधवार रात उन्हें सूचना मिली कि राकेश की चरखी दादरी के रानीला गांव के समीप एनएच-152 डी पर सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसके बाद वो दादरी पहुंचे और राकेश की पत्नी व जितेंद्र से हादसे की जानकारी ली। 

संतोष के अनुसार नैनीताल जाते समय 9 जुलाई की रात वो एनएच 152-डी के रेस्ट एरिया में स्थित होटल में रुके थे। रात करीब डेढ़ बजे राकेश घूमने के लिए बाहर चला गया और उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही अचीना ताल चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राकेश के शव को कब्जे में लेकर दादरी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। 

मामले को लेकर पुलिस जांच अधिकारी एचसी सचिन ने बताया कि कार्रवाई कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंपा गया है। मृतक राकेश के भाई संतोष के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static