मकान में लगी आग में जिंदा जला दिव्यांग, पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा, पत्नी चलाती हैं परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:47 PM (IST)

चरखी दादरी : चरखी दादरी की शिव कॉलोनी में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल एक दिव्यांग व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मकान में बिजली की टूटी हुई तार से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक आग भड़क उठी। हादसे के समय घर में केवल दिव्यांग व्यक्ति ही मौजूद था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रह्लाद जांगड़ा के रूप में हुई है। वह पिछले करीब 12 वर्षों से दिव्यांग थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। प्रह्लाद अपने परिवार में दो बेटियों और एक बेटे के पिता थे। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। उनकी पत्नी घर-घर जाकर सफाई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करती थीं।

महिलाओं ने देखा मकान से धुआं निकलता 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पड़ोस की महिलाओं ने प्रह्लाद के मकान से धुआं निकलता देखा। कुछ लोग दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पड़ोसियों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। प्रह्लाद की मौके पर ही मौत हो गई।

FSL टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

कॉलोनी में शोक की लहर

सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से कॉलोनी में शोक की लहर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static