सिविल अस्पताल में पर्ची काटकर महिलाओं का नहीं किया ऑपरेशन, आर्शा वर्करों ने काटा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:54 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी स्थित नागरिक अस्पताल में मंगलवार को महिलाओं की पर्ची काटकर परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए मना कर दिया। करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद परेशान महिलाओं ने आशा वर्कर को जानकारी तो ऑपरेशन थिएटर के बाहर हंगामा मच गया। इस दौरान आशा वर्कर्स ने भी बवाल काटते हुए रोष जताया और स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरकार से मामले में संज्ञान लेने की मांग उठाई।

बता दें हर मंगलवार व वीरवार को सिविल अस्पताल में परिवार नियोजन के लिए महिला और पुरुषों के ऑपरेशन किए जाते हैं। हर दिन करीब 30 से 50 महिलाएं नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन के लिए पहुंचती हैं। मंगलवार को आशा वर्कर के साथ विभिन्न गांवों से 41 महिलाएं दादरी नागरिक अस्पताल में पहुंची। यहां पर सभी ने पर्ची बनवाई और जब ऑपरेशन थिएटर में पहुंची तो सर्जन न होने का हवाला देकर ऑपरेशन मना कर दिया। इससे गुस्सा होकर महिलाओं ने आशा वर्कर्स के साथ एकजुट होकर ऑपरेशन थिएटर के बाहर जमकर हंगामा किया।

आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की अगुवाई में आशा वर्कर्स ने महिलाओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि सभी आशा वर्कर गांंवों में जाकर महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करती हैं। जब अस्पताल में आती है तो उन्हें बिना ऑपरेशन के ही खाली हाथ लौटा दिया जाता है। इससे वे अन्य जिलों में जाती हैं तो वहां पर भी ऑपरेशन नहीं हो पाता है। निजी अस्पताल में करवाती हैं तो एक मरीज पर 10 हजार रुपये खर्च आता है जबकि नागरिक अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क रहती है। 

उनका कहना है कि 6 माह से काफी गंभीर समस्या बनी है। पहले सीएचसी स्तर पर लगने वाले शिविर भी अब बंद हो चुके हैं। सभी जिलों में यह ऑपरेशन की सुविधा प्रतिदिन रहती है, लेकिन दादरी में सप्ताह में केवल दो दिन ही रहती है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से समस्या पर संज्ञान लेकर प्रतिदिन ऑपरेशन सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static