Mahendragarh : ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी को चालान काटकर किया जब्त
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:51 PM (IST)
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ में पुलिस ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर लगातार सख्ती दिखा रही है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी का 32 हजार रुपये का चालान करते हुए उसे इंपाउंड कर जब्त कर लिया। यह कार्रवाई दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज मीनाक्षी के नेतृत्व में गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज महेंद्रगढ़ के पास चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी कॉलेज के सामने आती हुई दिखाई दी, जिसे शक के आधार पर रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई और वाहन के जरूरी कागजात भी पूरे नहीं थे। इसके अलावा गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी, जो नियमों का उल्लंघन है। इन सभी कारणों से पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया और वाहन मालिक पर 32 हजार रुपये का चालान किया। इसी अभियान के तहत महेंद्रगढ़ पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों के चालान काटे और करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज मीनाक्षी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की आवारागर्दी, हुड़दंग बाजी या छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)