चरखी दादरी में आढ़तियों ने किया सरसों खरीद का विरोध, अधिकारियों पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:10 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी में खरीद एजेंसी के सर्वेयर द्वारा बिना कारण बताए ढे़री रिजेक्ट करने पर आढ़तियों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते आढतियों ने शनिवार को सरकारी खरीद का विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो खरीद नहीं करेंगे। वहीं मंडी में सरसों खरीद के लिए बनाए गए हैंडलिंग एजेंटों ने भी अपनी सिक्योरिटी राशि वापिस करने को कहा है। 

हैफेड मैनेजर ने आढ़तियों के साथ बैठक करके मामला सुलझाकर जल्द खरीद शुरू की बात कही है। खरीद नहीं होने के कारण किसान दिनभर अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करते रहे।

PunjabKesari

बता दें कि 2 दिन पहले ही सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो पाई थी। 2 दिन खरीद होने के तीसरे दिन बाद आढ़तियों ने खरीद का विरोध करते हुए रोष जताया। आढ़ती विनोद गर्ग व संदीप कुमार ने कहा कि मंडी में सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। स्थानीय अनाज मंडी में शुक्रवार को 21 में से 19 ढे़रियां बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दी गई। उन्होंने कहा कि साफ सुथरी सरसों की ढेरियां इस प्रकार मनमानी से रिजेक्ट करना गलत है जिससे आढ़तियों में रोष है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वे खरीद नहीं कर सकते और हैंडलिंग एजेंटों ने भी एजेंट से मना करते हुए जमा करवाई गई सिक्योरिटी राशि वापिस देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने हैफेड मैनेजर को भी अपना मांगपत्र सौंपा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static