Charkhi Dadri Suicide: युवती ने इस बात दुखी होकर की आत्महत्या, सुसाइट नोट में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 02:45 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : गांव लाम्बा में दो पक्षों के बीच झगड़ा करवाने के लगे आराेपों से क्षुब्ध होकर युवती ने अपने में घर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बौंद कलां पुलिस थाना और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान युवती द्वारा सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें एक महिला सहित 4 लोगों पर परिवार की बेइज्जती करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, महिला सहित 4 लोगों पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गांव लांबा में 18 वर्षीय युवती का शव को देख परिजनों ने इसकी सूचना बौंद कलां पुलिस थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया। इस दौरान पुलिस ने युवती द्वारा कॉपी में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतका द्वारा एक महिला बबीता देवी सहित चांद सिंह, सूरज और नफे सिंह पर झगड़ा करवाने के लगे आरोपों से परिवार की बेइज्जती होने की बात लिखी है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

सुसाइड नोट बरामद किया

बौंद कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया पुलिस द्वारा जांच के दौरान सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतका के पिता द्वारा शिकायत दी है, जिसमें गांव के 2 पक्षों के बीच झगड़ा करवाने में उसकी बेटी का नाम लिया है। जिस आधार पर , चांद सिंह, सूरज व नफे सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static