Charkhi Dadri: रात के अंधेरे में ट्रांसफार्मर का 'दिल' निकाल ले गए चोर, वारदात की सामने आई वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 07:36 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चोरों ने रात के अंधेरे में दादरी के प्रेमनगर कालोनी में पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को डैमेज कर तांबे की क्वायल (दिल) चोरी कर ले गए। खास बात यह रही कि दो चोर करीब 60 मिनट के अंदर ट्रांसफार्मर का दिल निकाल ले गए। चोरों की वारदात की पूरी वीडियो आसपास के लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली। निगम द्वारा चोरी की वीडियो सामने आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि दादरी शहर के प्रेमनगर कालोनी दो चोर रात के अंधेरे में पहुंचे और बिजली पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से तांबा की क्वायल निकाल ली। करीब 60 मिनट तक दोनों चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर से तांबा की क्वायल निकालकर बाइक से फरार हो गए। जिस ट्रांसफार्मर से तांबा की क्वायल चुराई गई है उसकी क्षमता 16 केवी है और इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है। निगम एसडीओ गौरव कुमार ने फोन पर बताया कि संज्ञान में यह मामला आने पर ट्रांसफार्मर की कापर क्वायल चोरी मिली है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static