चरखी दादरी में काफी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे लोग, 2 लोगों पर लगाए धर्म परिवर्तन के आरोप
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:30 AM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू परिषद के लोगों में रोष बना हुआ है और उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि काफी संख्या लोग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दिल्ली से आए हुए दो लोग राजेश व कन्हैया दादरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। हिंदू परिषद के लोगों द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए। एएसआई भीम सिंह ने बताया कि हिंदू परिषद के लोगों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)