हरियाणा के सोनीपत में नकल का खेल, दीवार पर चढ़कर फेंके गए फर्रे; दिखा चूहे-बिल्ली का खेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 09:58 AM (IST)

सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के प्रशासनिक दावे धरातल पर कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। शुक्रवार को गणित विषय की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी तत्व सक्रिय नजर आए। खासकर ग्रामीण इलाकों में युवा दीवारों पर चढ़कर खिड़कियों से पर्चियां फैंकते दिखे। प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल माफिया बेखौफ नजर आया। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ने में जुटे रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर वापस लौट आते। वहीं हैरानी तब हुई जब सोनीपत के एक गांव के स्कूल में टीचर्स ने ही एक कमरे में बैठकर नकल की पर्चियां तैयार की और परीक्षार्थियों तक पहुंचाई। 

सख्ती के बावजूद जारी रहा बाहरी हस्तक्षेप

शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू की थी, जिससे अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बावजूद कई परीक्षा केंद्रों पर भीड़ नजर आई। परीक्षा शुरू होने के साथ ही कुछ युवा किताबों और कागजों पर उत्तर लिखकर खिड़कियों से अंदर फैंकने का प्रयास करते रहे। पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ते रहे, लेकिन वे लगातार जगह बदलकर दोबारा लौट आते।

76 परीक्षा केंद्रों पर हुआ गणित का पेपर

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 15,589 विद्यार्थियों ने गणित का पेपर दिया। इनमें नियमित छात्रों के साथ-साथ ओपन स्कूल के परीक्षार्थी भी शामिल थे। परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई, लेकिन विद्यार्थी और उनके अभिभावक एक घंटे पहले से केंद्रों के बाहर जमा हो गए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरती गई, लेकिन कुछ स्थानों पर इसका असर नहीं दिखा।

प्रशासन करेगा ग्राम पंचायतों से समन्वय

इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने कहा कि शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकलमुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी की है, लेकिन कुछ क्षेत्रों से बाहरी हस्तक्षेप की सूचनाएं मिली हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ अब ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जाएगा। पंचायतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा कि वे नकल को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।

गांवों में बढ़ी नकल की चुनौती

ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने में प्रशासन को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। बाहरी तत्वों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन फिर भी दीवारों पर चढ़कर पर्चियां फैंकने की घटनाएं होती रहीं। खासकर खिड़कियों वाली कक्षाओं के पास यह स्थिति अधिक गंभीर रही

बोर्ड प्रशासन ने दी सफाई

बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर बोर्ड अधीक्षक कृष्ण रोहिल्ला ने कहा कि जिले में गणित का पेपर सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उड़नदस्ता टीमों के निरीक्षण में किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला सामने नहीं आया। प्रशासन की नजर हर गतिविधि पर है और परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से करवाई जा रही हैं।

टीचर्स का पर्चियां बनाते हुए वीडियो वायरल 

नकल में केवल परीक्षार्थी ही नहीं, टीचर्स भी खूब भूमिका निभा रहे हैं। सोनीपत के एक गांव का वीडियो वायरल हुआ है, जहां परीक्षा के दौरान एक कमरे में टीचर्स ही पर्चियां तैयार करती हुई दिखाई दे रही है। इन पर्चियों को बाद में परीक्षार्थियों तक पहुंचाया गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static