मुख्यमंत्री अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में फिजियो थेरेपी चिकित्सक एवं छात्रों को दें तोहफा: डॉ आर के मुदगिल

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 08:28 AM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): आज हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के 68 में जन्म दिवस के उपलक्ष में हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ आर के मुदगिल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को मां शक्ति स्वरूपा तलवार भेंट की गई इस अवसर पर डॉ आर के मुदगिल ने कहा कि बतौर हरियाणा चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विगत वर्षों में उन्होंने हरियाणा में फिजियोथैरेपी काउंसिल के गठन के लिए हरियाणा के तमाम फिजियोथैरेपी चिकित्सकों एवं छात्र साथियों सहित एक लंबा संघर्ष करके प्रदेश में हरियाणा स्टेट फिजियोथैरेपी काउंसिल का गठन करवाया है।

यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से ही संभव हो पाया है इसलिए आज उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में उन्हें मां शक्ति स्वरूपा तलवार भेंट की गई है साथ ही उनके समक्ष यह आशा भी व्यक्त की गई है कि मौजूदा स्टेट फिजियोथैरेपी काउंसिल के अंदर मौजूद खामियों को भी जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि प्रदेश को एक बेहतर और मजबूत लोकतांत्रिक फिजियोथैरेपी काउंसिल मिल सके। क्योंकि वर्तमान में फिजियोथैरेपी चिकित्सकों को लंबे इंतजार के बाद भी समय पर नहीं मिल पा रहे हैं काउंसिल के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट साथ ही मौजूदा काउंसिल में हर कोर्स के लिए अलग फीस निर्धारित की गई है जो कि न्याय संगत नहीं है और नए ग्रेजुएट साथियों पर इससे आर्थिक बोझ पड़ता है।

अतः उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से यशस्वी मुख्यमंत्री ने प्रदेश में फिजियोथैरेपी काउंसिल का गठन किया है उसी तरह वेश की कमियों को भी जल्द दूर कर प्रदेश के फिजियोथैरेपी चिकित्सकों एवं छात्रों को अपने जन्मदिवस पर तोहफा देंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहित कुमार, एडवोकेट हर्ष देव शास्त्री,डॉअभिषेक मेहरा व अन्य गणमान्य साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static