Principal Murder Case: प्रिंसिपल की हत्या करने वाले 4 छात्र गिरफ्तार, SP ने बताई मर्डर की असली वजह

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:57 PM (IST)

नारनौंद (संदीप सैनी) : हिसार जिले के गांव बास में निजी स्कूल प्रिंसिपल मर्डर केस में पुलिस ने 4 नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो छात्रों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ये चारों आरोपी आपस में दोस्त थे। हांसी एसपी अमित हर्षवर्धन ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

एसपी अमित हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को मुंढाल गांव के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल ड्रेस में आरोपी छात्र मुंढाल बस स्टैंड पर दिखाई दिए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

प्रिंसिपल ने टोका तो उतारा मौत के घाट

एसपी अमित हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि प्रिंसिपल अनुशासन के लिए टोकते थे। इनके बड़े बालों, नशे आदि से बचने, स्कूल में शांति से रहने जैसी बात कहते थे। एसपी ने बताया कि प्रिंसिपल इन्हें स्कूल में प्रतिबंधित चीज लाने के लिए टोकते थे। इस वजह से इन्होंने प्रिंसिपल से ईर्ष्या रखनी शुरु कर दी। जिस वजह से योजना के तहत उन्होनें प्रिंसिपल की हत्या को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया से प्रभावित होकर 10 लाख रूपये की डिमांड की। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ये था मामला 

बता दें कि गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static