मुख्य सचिव ने आंगनबाडिय़ों को दिए निर्देश, एक महीने का राशन घरों तक पहुंचाएं : केशनी आनंद

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि राज्य में अगले तीन दिनों के भीतर सभी आंगनबाडिय़ों को निर्देशित किया गया है कि वे एक महीने के राशन की आपूर्ति घर-द्वार पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग द्वारा सभी नगर निकायों के लिए 500 करोड़ रुपए जारी किए जा रहे हैं और सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि का उपयोग वर्तमान में उत्पन्न हुई संकट स्थिति से निपटने के लिए नगर निकायों में केवल आवश्यक सेवाओं के रखरखाव हेतु ही उपयोग करना सुनिश्चित करें। 

मुख्य सचिव आज यहां संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि आंगनबाडिय़ों के लाभाॢथयों को सूखा राशन के सुचारु वितरण करने के लिए, संबंधित जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी.डी.पी.ओ.) को उनके अधिकार में आने वाली आंगनबाड़ी वर्करों को क्षेत्र और तिथि के अनुसार पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static