हरियाणा में फिरौती के लिए बच्चे का मर्डर: कर्ज में डूबे युवक ने किया अपहरण; बेसुध करने के लिए दी थी नशीली दवाइयां

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 01:05 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कर्ज में डूबे युवक को पैसे के लालच ने अपने ही पड़ोस के बेटे का हत्यारा बना दिया। ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर-62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है जहां 13 वर्षीय मासूम का 24 घंटे पहले अपहरण हो गया था। इसके बाद परिजनों के बयानों के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला कोई और है। बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण कर उसे ज्यादा नशीली दवाएं खिला दी जिसके चलते 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। 

PunjabKesari

फिरौती मांगने के लिए किया था बच्चे का अपहरण

आदर्श नगर थाने के एसएचओ की मानें तो उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर कर्ज था, जिसके चलते उसने बच्चे के पिता जी से फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था और इस दौरान बच्चे को ज्यादा नशीली दवाई देने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को छुपाने के लिए शव को आगरा कैनाल नहर में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन शव नहर से तैर कर किनारे पर आ गया। फिलहाल पुलिस ने बच्चों के शव को आगरा कैनाल नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद खुलासा होगा। 

PunjabKesari

परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप 

वहीं 13 वर्षीय मासूम के शव मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट गया और परीजनों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मोहना रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके बच्चे की हत्या हुई है। यदि पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो शायद उनका बच्चा बच जाता। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static