हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हुई मौज, अब इस भाषा में भी कर सकेंगे पढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:06 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब जर्मन भाषा भी पढ़ाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

इस संबंध में हरियाणा का शिक्षा विभाग 8 दिसंबर को जर्मन प्रतिनिधिमंडल के साथ एमओयू साइन करेगा। एमओयू साइन होने के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को ही जर्मन भाषा में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, जो स्कूलों में जाकर यह पढ़ाई करा सकेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में फ्रेंच, जर्मन के बाद सरकारी स्कूलों में जैपनीज, कोरियन और चाइनीज भाषा भी पढ़ाई जाएगी।ताकि, विद्यार्थियों को स्वदेशी के अलावा विदेशी भाषा में निपुण किया जा सके। विदेशी भाषा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।


बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा फ्रेंच भाषा को लेकर एमओयू साइन किया जा चुका है। इसके लिए अध्यापकों का चयन भी हो चुका है व उन्हें प्रशिक्षण देना भी आरंभ कर दिया गया है। फ्रेंच भाषा की पढ़ाई अगले शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static