हरियाणा के बच्चों के लिए खास मौका! महाकुंभ में कर सकेंगे स्नान, सरकार बना रही है खास Plan

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:45 PM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा सरकार अब स्कूल बच्चों को महाकुंभ में स्नान कराएगी। कई निजी स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों को प्रयागराज में संगम पर स्नान के लिए ले जाने की योजना बनाई गई है। स्नान के लिए वे टूरिस्ट बसों की बजाय अपने स्कूल की बसों में जाएंगे।


स्कूल से घर और घर से स्कूल तक का सफर कराने वाली ये बसें अब विद्यार्थियों को कुंभ स्नान के लिए ले जाएंगी। परिवहन विभाग की विशेष सुविधा के तहत स्कूल बसों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए अस्थायी परमिट जारी किए जा रहे हैं। महज 500 रुपये में बस को दूसरे प्रदेश में जाने का अस्थायी तौर पर परमिट मिलेगा। इसके तहत शैक्षणिक संस्थान एक सप्ताह तक का टूर विद्यार्थियों को करा सकते हैं।

ऐसे में शिक्षण संस्थानों की ओर से भी परिवहन विभाग की सुविधा का लाभ उठाते हुए शैक्षणिक टूर प्लान किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग के पास रोजाना 10 से ज्यादा स्कूल बसों के लिए अस्थायी परमिट लेने के लिए आवेदन आ रहे हैं। इसमें टूर पर जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या के साथ कहां और कितने दिन का टूर बनेगा, इसकी जानकारी भी संस्थान के लेटर हेड पर लिखे प्रार्थना पत्र में देनी होगी। इसके अतिरिक्त परीक्षाओं के बाद करनाल जिले के शैक्षणिक संस्थान जयपुर, आगरा, वृंदावन, अमृतसर, त्रिलोकपुर, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब व ऊना के लिए अस्थायी परमिट मांग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static