हरियाणा में निवेश करना चाहती है चाईना की एक बड़ी कंपनी, आपने भी सुना होगा नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:22 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): चाइना की एक बहुत बड़ी कंपनी हरियाणा में निवेश को लेकर इच्छुक है, जो लिथियम और मोबाइल बैटरी बनाने में पूरी दुनिया में नंबर वन है। मोबाइल बैटरी के मार्केट  में इस कंपनी का 57 फीसदी हिस्सा है। चाइना में 4000 एकड़ में इसका प्लांट है। इस बारे में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी है।

Haryana

उन्होंने बताया कि एटीएल नाम की चाईना कंपनी अगर हरियाणा निवेश को लेकर तैयार होती है तो तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। चाइना की तर्ज पर इतना ही बड़ा प्लांट अगर यह कंपनी लगाती है तो हरियाणा में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

PunjabKesari, Haryana

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी जेजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गठबंधन को लेकर अभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फैसला नहीं लिया है, दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कुछ साफ नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static