पतंग से कटी चाइनीज डोर ने युवक की गर्दन को चीरा, 2 दिन तक अस्पताल में रहा भर्ती

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 05:52 PM (IST)

पानीपत (सचिन नारा): लद्दाख में चीन और भारत सैनिकों के बीच झड़प के बाद देश में चाइनीज सामानों के बहिष्कार की खूब लहर आई थी, लेकिन अब वो लहर देश के बाजारों और लोगों के जहन से एकदम गायब हो गई। जिसके चलते आज भी देश के बाजारों में खूब चाइनीस सामान बेचा जा रहा है, जिनमें से एक है चाइनीज मांझा जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा। 

PunjabKesari, haryana

ताजा मामला पानीपत का है, जहां एक करियाना की दुकान चालने वाले दुकानदार की गर्दन को चाइनीस मांझे ने चिर दिया। गनीमत रही कि बाइक बहुत धीमी गति में चल रही थी वरना गर्दन धड़ से अलग मिलती। इस घटना के बाद युवक को परिजनों ने अस्पताल में 2 दिन तक भर्ती रखा। युवक को सांस लेने में तो दिक्कत आ ही रही है, साथ ही खाना भी नहीं खा पा रहा है। 

गौरतलब है कि ये शहर में कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोग इसका शिकार हो चुके है। कई लोग अपनी जान तक गवां चुके है। प्रशासन और सत्ता में बैठे लोग ऐसे उत्पादों को बंद करने के दावे तो करते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं बार बारे देखने से ये सभी दावे खोखले ही नजर आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static