चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले आरोपी खिड़की तोड़कर फरार

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:37 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह) : सिरसा के गांव गुसाइआना में चिंकारा हिरण के शिकार करने का मामला सामने आया है। वन्य प्राणी ​सरक्षण ​विभाग ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का मुआयना किया और हिरण के शरीर के सींग व कुछ अंश बरामद किये है। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन दोनों आरोपी देर रात को विभाग के कार्यालय में बने कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गए।
PunjabKesari
दोनों आरोपियों की पहचान कृष्ण और महावीर के रूप में हुई है।  फ़िलहाल वन्य प्राणी ​सरक्षण ​विभाग ने सिरसा पुलिस को शिकायत दे दी है। सिरसा पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
PunjabKesari
वन्य प्राणी निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव गुसाइआना में दो ​व्यक्तियों​ ने चिंकारा हिरण का शिकार किया है। वहां मौके पर पहुंचकर हिरण का मांस और ​सींग​ को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों का बाइक भी उन्होंने अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को कुरुक्षेत्र की विशेष पर्यावरण अदालत में पेश किया जाना था लेकिन वो भाग गए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static