हरियाणा में इस गांव का नाम बदला, पहले बोलने से कतराते थे लोग, अब नए नाम से मिली पुरानी पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:50 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के चुहड़ माजरा गांव को नई पहचान मिल गई है। अब यह गांव ब्रह्मानंद माजरा के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान इसकी औपचारिक घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत कमेटी द्वारा गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुहड़ माजरा गांव जगद्गुरु ब्रह्मानंद की जन्मस्थली है और उनकी स्मृति व सम्मान में गांव का नाम ब्रह्मानंद माजरा रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज से ही गांव को नए नाम से जाना जाएगा और सभी सरकारी रिकॉर्ड में भी आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने ब्रह्मानंद माजरा के समग्र विकास के लिए 51 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही गांव में गुरु ब्रह्मानंद के नाम से एक लाइब्रेरी स्थापित करने की भी घोषणा की गई। गांव के मुख्य प्रवेश द्वार को गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर विकसित करने के लिए 21 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।

गांव में खोला जाएगा कोचिंग सेंटर

इसके अतिरिक्त अहैर-कुरान इसराना चौक का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर रखने और इसके विकास के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। ढांड-पूंडरी सड़क मार्ग का नामकरण भी गुरु ब्रह्मानंद के नाम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गुरुग्राम में गुरु ब्रह्मानंद जी के नाम से एक कोचिंग सेंटर खोला जाएगा, जिसके लिए नियमानुसार प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा।

मौजूद रहे कई नेता

कार्यक्रम में जगद्गुरु ब्रह्मानंद के 118वें जन्मोत्सव पर राज्यस्तरीय आयोजन हुआ, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सांसद नवीन जिंदल और मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static