सीआईए वन को मिली बड़ी कामयाबी, अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 06:53 PM (IST)
अंबाला(अमन): शहर की सीआईए वन ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि अंबाला में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस की दबिश जारी है। इस दौरान सीआईए वन को गुप्त सूचना मिली कि कोई व्यक्ति राजस्थान से नशा बेचने के लिए अंबाला आ रहा है। जिसके बाद टीम ने चौकसी बढ़ा दी और अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी कर आरोपी को नशे के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान राजस्थान निवासी आजेद उर्फ आजाद हुसैन के रूप में हुई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए CIA 1 के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है, जिससे पता चल सके कि उसके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)