गंभीर खतरे का हवाला दे कांग्रेस विधायक ने ली हाई कोर्ट की शरण, मांगी जेड या जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान ने अपनी जान को गंभीर और निरंतर खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में विधायक ने राज्य और केंद्र सरकार से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने, जेड या जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने और बिना न्यायालय की अनुमति सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं करने के निर्देश देने की मांग की है।

हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी प्रतिवादी पक्षों को 22 जनवरी तक जवाब दायर करने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई - स्थगित कर दी। याचिका के अनुसार मामन खान एक संवेदनशील और - सांप्रदायिक रूप से नाजुक क्षेत्र से आते हैं और लगातार सक्रिय राजनीतिक जीवन में हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता और सरकार की नीतियों की मुखर आलोचना के चलते उन्हें संगठित आपराधिक गिरोहों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। 


याचिका में विशेष रूप से कुख्यात गैंग्सटरों लारेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा से जुड़े तत्वों द्वारा निगरानी और संभावित हमले की आशंका का जिक्र किया गया है। याचिका में यह भी बताया गया कि जनवरी 2025 में नूंह के पुलिस अधीक्षक द्वारा विधायक के निजी वाहन को बुलेटप्रूफ कराने की अनुमति दी गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से गंभीर खतरे का उल्लेख किया गया था।

इसके बावजूद विधायक का कहना है कि उपलब्ध कराई गई सुरक्षा न तो पर्याप्त है और न ही नियमित रूप से तैनात रहती है, जिससे उनकी और उनके परिवार की जान जोखिम में बनी हुई है। विधायक को अस्थायी रूप से नूंह से गुरुग्राम स्थानांतरित करना पड़ा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static