इस कांग्रेस विधायक पर चलेगा विशेषाधिकार हनन का मामला, विधानसभा में प्रस्ताव हुुआ पारित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:13 AM (IST)

चंडीगढ़: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बरौदा के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित हुआ। उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन कमेटी जांच करेगी।

आरोप है कि उन्होंने विस में शुक्रवार को भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के चुनाव में खरीद-फरोख्त होने के आरोप लगाए थे। उस समय कार्तिकेय शर्मा की कालका से विधायक माता शक्ति रानी शर्मा ने कड़ा प्रतिवाद किया था। इंदुराज नरवाल के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित होने के कार्तिकेय शर्मा के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का अपने विधायकों पर कोई नियंत्रण नहीं है। विधायकनरवाल के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पास होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा किया।


विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा सदन में खड़ी हो गई और उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 19 दिसंबर को विधानसभा में विधायक इंदुराज नरवाल ने उनके परिवार के विरूद्ध आपत्तिजक टिप्पणियां की थी। वह इन टिप्पणियों के विरोध में इंदुराज नरवाल के विरूद्ध सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static