दादरी का सिविल अस्पताल बना लड़ाई का अखाड़ा, 2 पक्षों में जमकर चले लात-घूसें

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:32 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी का सिविल अस्पताल सोमवार को लड़ाई का अखाड़ा नजर आया। अस्पताल में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसें चले। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। नशे में धूत इलाज करवाने आये युवकों ने भी अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। चार घायलों में तीन को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सकों से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि सोमवार शाम को दादरी शहर में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में घायल चार युवक दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग अस्पताल में आए और घायलों पर हमला बोल दिया। अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसें चले। हमले के दौरान अस्पताल की चौकी पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया तो घायलों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने अस्पताल स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार टीम के साथ पहुंचे। घायलों में गांव मोड़ी निवासी अनुप, दादरी शहर निवासी रोहित, बलहरा निवासी अनिल व कृष्ण का प्राथिमक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। 

PunjabKesari

स्टाफ के साथ की बदतमिजी

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. नीरज ने बताया कि इलाज के लिए आए चारों घायल युवक शराब के नशे में थे। अस्पताल में दूसरे पक्ष के लोगों ने घायलों के साथ जमकर मारपीट की। वहीं स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए तोड़फोड़ भी की गई। पूरे मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी ने सन्नी कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static