हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बड़ी राहत, रोहित वेमुला केस में सभी आरोपियों को क्लीन चिट
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 06:55 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्ता त्रेय को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला केस को बंद कर दिया है। तेलांगना पुलिस ने रोहित वेमुला के आत्महत्या की वजह जाति उजागर होने का डर बताया है। मामले में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय दलित छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को युनिवर्सिटी के होस्टल के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। आत्महत्या के कुछ दिन पहले ही रोहित वेमुला समेत 4 दलित छात्रों को हास्टल से निकाल दिया गया था। इस मामले में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का नाम भी एफआईआर में शामिल था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)