1370 युवाओं की विभिन्न नौकरियों में पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 09:04 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़ों के लिए दिए गए आरक्षण पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटा ली गई जिससे करीब 1370 युवाओं की विभिन्न नौकरियों में पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। नियुक्ति पर कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटवाने के लिए हरियाणा सरकार ने मजबूती से पक्ष रखा।

सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़े युवाओं के हित में किए गए प्रयासों पर आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का आभार व्यक्त किया।

ब्राह्मण समाज के नेता हरीराम दीक्षित के नेतृत्व में इन लोगों ने मंत्री शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़ों के लिए दिए गए आरक्षण के मामले में नियुक्तियों पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए सही ढंग से पक्ष रखा, इसमें शिक्षा का विशेष योगदान रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static