CM के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने भूपेंद्र हुड्डा को बताया लुटेरा, सन्यास लेने तक की कह डाली बात !

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी) :   हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार की चार्जशीट तैयार कर 15 सूत्रीय कार्यक्रम चलाए जाने पर अब बीजेपी ने उसे घेरना शुरू कर दिया है। खासतौर पर बीते दिनों महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और भूपेंद्र हुड्डा को उनकी ओर से दिए गए चैलेंज के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में हर ओर से कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री को घेराबंदी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब दलित नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने भी दलित कार्यों की आड़ में भूपेंद्र हुड्डा को घेरने का काम किया है। कटारिया ने तो भूपेंद्र हुड्डा से उनके 10 साल के कार्यकाल में दलित हित में किए गए कोई 5 पांच काम गिनवाने की चेतावनी भी दे डाली। कटारिया ने साफ कहा कि यदि हुड्डा अपने 10 साल के कार्यकाल में दलित हित में किए गए कोई 5 काम गिनवा देंगे तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

शाह ने दिया था 1-1 चीज का हिसाब
कांग्रेस की ओर से लगातार हरियाणा सरकार से 10 साल के कामों का हिसाब मांगे जाने पर सुदेश कटारिया ने कहा कि बीते दिनों हरियाणा के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की ओर से पूछी गई एक-एक चीज का हिसाब दे दिया था। उसके बाद खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी भी हर चीज का जवाब दे चुके हैं। अब तो वह (बीजेपी) भूपेंद्र हुड्डा से उनके 10 साल के राज में दलित हित में किए गए कामों का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1966 में हरियाणा बनने के बाद प्रदेश में अनेक मुख्यमंत्री आए और चले गए। कांग्रेस के लोगों ने भोले-भाले दलित लोगों को हमेशा बहकाने का काम किया, जोकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया गया। उन्होंने दावा किया कि अब विधानसभा चुनाव में प्रदेश का दलति लोकसभा चुनाव की तरह से गलती नहीं करेगा।

भूपेंद्र हुड्डा का पुराना ढर्रा रहा
मुख्यमंत्री की चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा का पुराना ढर्रा रहा है कि वह गरीब लोगों को बहाकर मतदान करवाएं। हमेशा इन लोगों ने बहकाने और झूठ बोलने की राजनीति ही की है। उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश में दो लोगों के बीच की लड़ाई है। एक राजनीतिक संत और दूसरा राजनीतिक लुटेरा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को राजनीतिक संत औऱ भूपेंद्र हुड्डा को राजनीतिक लुटेरा बताते हुए कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार से इनके काम और कार्यशैली रही है, उसी को लेकर इनके बीच में लड़ाई है। आज वह पूरे हरियाणा में जाकर राजनीतिक संत के एक-एक काम लोगों को बता रहे हैं।

राजनीति से ले लूंगा सन्यास
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रॉपर्टी डीलर की संज्ञा देते हुए कटारिया ने कहा कि वह अपने 10 साल के शासन में दलित हित में किए गए कोई 5 काम गिनवा दें तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि 1966 में हरियाणा बनने के बाद से दलित वर्ग की सबसे बड़ी मांग हरियाणा में अनुसूचित आयोग, सफाई कर्मी आयोग बनने और प्रमोशन में रिजर्वेशन की सुविधा मिलने की मांग थी, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने उनकी मांग की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि यदि हरियाणा में दलित वर्ग की किसी ने सुनवाई की तो वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार ने की। इसलिए इस बार प्रदेश में तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनना तय है।

जल्द करेंगे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
हरियाणा में दलित सम्मेलन कराए जाने की जिम्मेदारी संभाल रहे सुदेश कटारिया ने कहा कि अब तक वह 5 जिलों में जा चुके हैं। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन कराए जाने के बाद शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर भी एक बड़ा दलित सम्मेलन कराया जाएगा। अभी जिलों में जाकर वह दलितों को अपना हिसाब दे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static