पानीपत के कार्यक्रम में CM ने की घोषणा, बोले- यमुनानगर के मेडिकल कॉलेज का नाम होगा गुरु तेग बहादुर
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 10:44 AM (IST)

यमुनानगर : पानीपत में हरियाणा सरकार द्वारा कल हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। जिसमें वहां आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे। वहीं इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने गुरु तेग बहादुर के त्याग व बलिदान को याद करते हुए कुछ घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 60 एकड़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर रखा जाएगा। इसका निर्माण तीन महीने में शुरू हो जाएगा।
बता दें कि करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ा। समागम में उत्तराखंड के गवर्नर ले. जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह, प्रदेश के डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने भी संगत को संबोधित किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, सरकार के अन्य मंत्रियों, पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं सीएम ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने लड़ते वक्त जिन शस्त्रों का प्रयोग किया था, उनकी प्रदर्शनी देशभर में लगाई जाएगी।
यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)